JNV Bhopal 2 Child Missing: जवाहर नवोदय विद्यालय भोपाल से 2 बच्चे लापता, 12 दिसंबर की रात से कोई पता नहीं, तलाश में जुटी पुलिस

0


JNV Bhopal 2 Child Missing: भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ से 2 छात्रों के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों छात्र 12 दिसंबर की रात से ही गायब हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में चिंता और हड़कंप का माहौल है।

हॉस्टल से बाहर गए तो लौटे नहीं

जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर की देर रात धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर अपने हॉस्टल से बाहर गए और इसके बाद वापस नहीं लौटे। सुबह अटेंडेंस के समय जब वे नहीं मिले, तो स्कूल प्रशासन ने परिसर में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

dheeraj gurjar

गंभीर लापरवाही

घटना के बाद छात्रों के परिजन ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि नवोदय विद्यालय जैसे संस्थान में कड़ी सुरक्षा होती है, ऐसे में रात के समय बच्चों का बिना किसी को भनक लगे हॉस्टल से बाहर निकल जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। परिजन ने स्कूल प्रशासन से इस मामले में जवाब मांगा है।

पुलिस ने शुरू की तलाश

सूचना मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और छात्रों के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि लापता छात्रों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

jnv bhopal
जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़, भोपाल

बैरसिया और राजगढ़ के रहने वाले स्टूडेंट

अंकित गुर्जर बैरसिया का रहने वाला है। वहीं धीरज गुर्जर राजगढ़ जिले का निवासी है। स्कूल परिसर में पहुंचे परिजन बेहद दुखी और आक्रोशित नजर आए। परिजन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की थी, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। परिजन ने सीएम मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। दोनों छात्रों को जल्द ढूंढने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें:MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज

JNV भोपाल मैनेजमेंट की सफाई

जवाहर नवोदय विद्यालय से 2 छात्रों के लापता होने के मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रिंसिपल का कहना है कि अटेंडेंस जांच के दौरान दोनों छात्र स्कूल में मौजूद नहीं पाए गए। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों की गुमशुदगी की FIR रातीबड़ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रों की तलाश तेज कर दी है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मामले से जुड़ी पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.