एमपी IAS सर्विस मीट: प्रशासनिक अफसरों ने भेदभाव को मिटाया, नवाचार में भी भूमिका निभाई- CM मोहन यादव

0


MP IAS Service Meet: भोपाल में शुक्रवार, 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस आयोजन में प्रदेशभर से आईएएस अधिकारी शिकरत कर रहे हैं।
इस तीन दिवसीय आईएएस मीट में प्रदेश के सभी आईएएस अफसर उनके परिवार के सदस्य खेल, सांस्कृतिक और अन्य स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

अरेरा क्लब में होंगे कार्यक्रम

इस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक, साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवारजन भी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी प्रशासनिक जिम्मेदारियों से हटकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अरेरा क्लब में दिनभर और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीएम ने कहा- लोकतंत्र को सफल बनाने में अफसरों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आईएस एसोसिएशन आजादी के बाद देश के उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरगामी और अनुभव के बाद रचना बन कर आई। जिसके कारण दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश अभिनव मॉडल के रूप में खड़ा है, इसमें बहुत बड़ा योगदान आप लोगों (आईएएस अफसर) का है।

सीएम डॉ. मोहन यादव आईएएस मीट के शुभारंभ मौके पर अफसरों के साथ।

सीएम मोहन यादव ने कहा, राजनीति में जनता के द्वारा जनता के लिए चुनी गई सरकार और सरकार के आधार पर लिए गए निर्णयों का परिपालन और परिपालन के आधार पर देश की दशा और दिशा बनाने  कितनी चुनौतियां होती होंगी आपकी यह मैं समझ सकता हूं। सरकार के अंतरविरोधों के बावजूद दांव पर खुद को लगाकर जो काम करता हैं वो हमारे प्रशासनिक सेवा के आप लोग हैं। 

 उन्होंने कहा कि राजशाही के दौर के बाद आजादी के समय यह आशंका थी कि लोकतंत्र सफल हो पाएगा या नहीं, लेकिन आईएएस अधिकारियों ने लोकतंत्र को सफल बनाकर दिखाया है।

Cm Mohan Yadav
सीएम डॉ. मोहन यादव आईएएस सर्विस मीट में संबोधित करते हुए।

मप्र ने आईएएस अफसरों के दम पर बनाई पहचान

सीएम मोहन यारव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने न केवल प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में अपने कार्यों के दम पर अलग पहचान बनाई है। शासन-प्रशासन में लगातार नवाचार हो रहे हैं। सिस्टम में कई बार बातें इधर-उधर होती हैं, लेकिन अंत में जनता के हित में अच्छे काम और सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। 
उन्होंने अफसर से कहा, अच्छे विचार और नए आइडिया लेकर आएं और उन्हें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें, क्योंकि सही बात सही समय पर हो जाए तो उसके काम का महत्व बढ़ जाता है।

‘आईएएस अफसर चेहरा देख कर सब समझ जाते हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों के मुंह से ए प्लान, बी प्लान, सी प्लान, डी प्लान सुनाई देते रहते हैं और ये योजनाएं आती रहनी चाहिए। सीएम ने अफसरों को  सौभाग्यशाली बताते हुए कहा, आप अपनी सेवा के माध्यम से बड़े से बड़ा कार्य कर सकते हैं। लगातार चुनौतियों का सामना करते-करते आप स्वयं को इस तरह ढाल लेते हो कि चेहरा देखकर सब समझ जाते हो।

इस अवसर पर आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विस मीट के माध्यम से सीनियर और जूनियर अधिकारी एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझते हैं। सकारात्मक सोच के चलते पिछले कई वर्षों से इस तरह के सफल आयोजन किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  MP सरकारी नौकरी : ग्राम सहायक के 33 हजार पदों पर होगी भर्ती, पंचायत सचिव के पदों पर रोजगार सहायक-परीक्षा से भरे जाएंगे – मंत्री प्रह्लाद पटेल

तीन दिन चलेगी सर्विस मीट

तीन दिन चलने वाली सर्विस मीट के लिए चार हाउस बनाए गए हैं। ये हाउस रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और यलो हाउस के नाम से जाने जाएंगे, और इनके कैप्टन और वाइस कैप्टन भी तय कर दिए गए हैं। मीट के आखिरी दिन चार कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे।

ये अवार्ड मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोआर्डिनेशन के लिए होंगे। इसके अलावा आईएएस अफसरों के बच्चों को हर हाउस में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट सीनियर आर्टिस्ट के अवार्ड भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  IAS अधिकारियों के विवादित बोल: विरोध शुरू, BJP बोली- गणमान्य नागरिकों को नहीं करनी चाहिए जातिगत बातें, कर्मचारी संघ ने कहा- IAS मीट से रखा जाए दूर

Leave A Reply

Your email address will not be published.