भोपाल 26वां मेट्रो शहर: मोदी ने कहा- एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल, आम लोग 21 दिसंबर से करेंगे यात्रा

0


Bhopal Metro Inaugurated: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 20 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। इसी के साथ अब भोपाल मेट्रो सिटी कलहलागा।

इसकी डेड लाइन 2019 थी, यानी करीब 7 साल बाद भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया। सुभाष नगर स्टेशन से मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेट्रो को हरी झड़ी दिखाई। अतिथि मेट्रो में सवार हुए और एम्स तक सफर किया।

मोदी ने कहा- डबल इंजन सरकार में विकास की गति डबल

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधन में कहा, यह निरंतर प्रयास का नतीजा है। हम चाहते हैं मध्यप्रदेश विकास की बुलंदियों को छूए। एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल हो गई है।

‘बीते दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर’ 

मोदी ने कहा, बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम  दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। मप्र से विकसित भारत की यात्रा में यही समय है और सही समय है। 21वीं सदी में अर्बन प्लानिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे शहरों की बहुत बड़ी आवश्यकता है।

5 से 24 शहरों में पहुंची मेट्रो- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 2014 तक मेट्रो सिर्फ देश के 5 शहरों तक सीमित थी, अब 24 शहरों में 1 हजार किलो मीटर से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क हैं।
भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है। सात किलो मीटर लंबा मेट्रो तैयार है। सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन हैं।

पीएम ने कहा, इसलिए लोग कहतें हैं एमपी के मन में…मोदी और मोदी के मन में… एमपी बसता है।

भोपाल का नया इतिहास शुरु हुआ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मेट्रो के साथ आज 5800 करोड़ के 262 कामों का शुरुआत की गइ हैं। राजा भोज का नगर गौरांवित हो रहा है। भोपाल का नया इतिहास शुरु हुआ है। साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए की महाराष्ट्र को जोड़ने वाली लाइन शुरू होग। खजूराहो से बनारस को जोड़ने वाली लाइन बनेगी।

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री खट्‌टर, सीएम डॉ. यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी हुआ।

उद्घाटन से पहले सभी 8 स्टेशनों पर तैयारियों का दौर जारी है। फूलों से सजावट की जा रही है। दिन-रात काम चल रहा है ताकि उद्घाटन समारोह में किसी तरह की दिक्कत न आए।

(खबर अपडेट हो रही है….)

Leave A Reply

Your email address will not be published.