एजी प्रमुखों के ट्रांसफर: पीएजी विशाल बंसल को ग्वालियर से दिल्ली भेजा, सिद्धार्थ को ऑडिट की जिम्मेदारी, अतूर्वा सिन्हा केरल से आएंगी

0


Accountant General Heads Transfers: इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IA &AS) में मध्यप्रदेश (AGMP) समेत कई स्टेट के एजी प्रमुखों के ट्रांसफर कर दिए गए। इसी क्रम में एजीएमपी ग्वालियर के पीएजी (ऑडिट) विशाल बंसल को सीएजी दिल्ली और इनकी जगह महालेखाकार (अकाउंट) एमपी (ग्वालियर) सिद्धार्थ बोंडाडे को एकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) ग्वालियर में भेजा गया है। वहीं केरल की
महालेखाकार (A&E) अतूर्वा सिन्हा को एजीएमपी ग्वालियर भेजा गया है। वे सिद्धार्थ बोनडाडे की जगह पदभार संभालेंगी।  

ट्रांसफर ऑर्डर…

 (खबर अपडेट हो रही है…)

Leave A Reply

Your email address will not be published.