दीपक जोशी शादी विवाद: पूर्व मंत्री ने पहले की दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात, सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे खुलासा

0


Deepak Joshi Marriage Controversy: मध्यप्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान या गतिविधि नहीं, बल्कि उनका निजी जीवन है। शनिवार (20 दिसंबर) को उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसके बाद सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया।

दीपक जोशी ने महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से विवाह किया है। जैसे ही शादी की तस्वीरें सार्वजनिक हुईं, सोशल मीडिया पर उनके वैवाहिक जीवन को लेकर पुराने दावों और चर्चाओं ने भी जगह बना ली। यह दावा किया गया कि दीपक जोशी पहले भी दो अन्य महिलाओं से विवाह कर चुके हैं और यह मामला न्यायालय में है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

पूर्व मंत्री ने दी सार्वजनिक सफाई

इन चर्चाओं के सामने आने के बाद दीपक जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बातें बहुत तेजी से फैलती हैं और कई बार तथ्य पीछे छूट जाते हैं। उन्होंने साफ किया कि जीवन में यश और अपयश दोनों आते हैं और वे एक संभ्रांत परिवार से आते हैं, जहां मूल्यों का विशेष महत्व है।

कांग्रेस नेता ने बृजेंद्र शुक्ला ने फेसबुक पर यह पोस्ट साझा की, जहां दीपक जोशी ने महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से विवाह किया।

ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

पूर्व मंत्री ने दो अन्य महिलाओं से शादी की अफवाहों को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि एक महिला ने स्वयं ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है। वहीं दूसरी महिला से जुड़ा मामला साल 2006 से चला आ रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय (Court) में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जब मामला अदालत में है, तब इस पर सार्वजनिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

दीपक जोशी ने कहा कि इंसान से जीवन में गलतियां हो सकती हैं और उनका प्रायश्चित भी होता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो न्यायालय उन्हें सजा देगा और यदि निर्दोष हैं तो अदालत से राहत मिलेगी। उनके अनुसार वे लीगल प्रोसेस का सम्मान करते हैं और हर सवाल का जवाब कानून के दायरे में देंगे।

deepak joshi (1)
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से विवाह किया।

सोमवार को मीडिया से बात करेंगे

पूर्व मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वे सोमवार (22 दिसंबर) को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इस दौरान वे अपने भूत, वर्तमान और भविष्य के वैवाहिक जीवन से जुड़े सवालों पर खुलकर अपनी बात रखने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Leave A Reply

Your email address will not be published.