सड़क हादसों ने ली जान: गुना और दतिया में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई घायल

0


MP Road Accident: मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गुना और दतिया जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दोनों ही घटनाओं में अचानक नियंत्रण बिगड़ना और तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।

गुना में बर्थडे पार्टी से लौटते समय पलटी बोलेरो

गुना जिले में बर्थडे पार्टी के नाम पर आयोजित डांस पार्टी से लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। धरनावदा थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डांस पार्टी के लिए बुलाई गई एक बार गर्ल और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

जानकारी के अनुसार, सभी लोग पार्टी खत्म होने के बाद घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और जीप सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर धरनावदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

दतिया में ट्रक, बाइक और कार की टक्कर

दूसरी ओर, दतिया जिले में ग्वालियर हाईवे पर चिरुला थाना के पास एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के पीछे चल रही बाइक सीधे उसमें जा घुसी। बाइक के पीछे आ रही कार भी संतुलन नहीं संभाल सकी और ट्रक से टकरा गई।

दतिया सड़क हादसा।

ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन लोगों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला।

mp road accident (2)
दतिया सड़क हादसा।

चिरुला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट



Leave A Reply

Your email address will not be published.