एमपी में कोहरे की मार: राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर बेहद कम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0


MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड का असर अब और तीखा होता जा रहा है। शनिवार और रविवार (20-21 दिसंबर) की रात कई इलाकों में तापमान तेजी से गिरा और सोमवार (22 दिसंबर) की सुबह प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे रही तो कुछ जगहों पर हालात इससे भी ज्यादा गंभीर दिखे। कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर साफ नजर आया, खासकर दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

प्रदेश के इन इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड

रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम रहा। ग्वालियर-चंबल संभाग समेत आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में घना और मध्यम कोहरा देखा गया। ठंडी हवाओं और नमी के कारण सुबह के समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- इंदौर का BJP नेता फ्रॉड में फंसा: कोर्ट के निर्देश पर सुरेश पिंगले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

इन जिलों में कोहरे का व्यापक असर

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर और दमोह में कोहरे का प्रभाव देखा गया। कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला) तापमान (°C में)
कल्याणपुर (शहडोल) 3.4
उमरिया 4.7
पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 4.8
खजुराहो (छतरपुर) 6.0
मलाजखंड (बालाघाट) 6.1

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला) तापमान (°C में)
मुरैना (मुरैना) 15.9
चित्रकूट (सतना) 18.8
ग्वालियर 19.2
सीधी 19.6
रीवा 21.4

ये भी पढ़ें- मुरैना में छात्र को किडनैप करने की कोशिश: कोचिंग से लौटते समय जबरन बाइक से ले गए बदमाश, दोस्त ने बचाई जान

22 दिसंबर के लिए घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने 22 दिसंबर को पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, सतना और खजुराहो में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में दृश्यता 50 मीटर से नीचे रहने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश के दतिया और ग्वालियर में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जहां सुबह के समय हालात और गंभीर हो सकते हैं।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

मौसम विभाग ने दतिया, सीधी, छतरपुर और भिंड जिलों में अति घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता 100 मीटर से भी कम रह सकती है। इससे सड़क और रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है, इसलिए वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें- आष्टा में भारी तनाव: दो समुदायों में हिंसक झड़प और पथराव, करणी सेना ने भोपाल हाईवे किया जाम, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाईं लाठियां

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर और मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ठंडी हवा चलने के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ेगा और अधिकतर स्थानों पर बादल भी छाए रह सकते हैं।

IMD Bhopal

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण का खेल: शिवपुरी में सरकारी जमीन पर बन रहा चर्च प्रशासन ने ढहाया, 3 शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Leave A Reply

Your email address will not be published.