Indore Gold Price: इंदौर में सोने-चांदी में गिरावट, सोना में 500, चांदी 400 रुपए की कमी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

0


Indore Gold Price: इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार, 24 मई को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोना केडबरी 500 रुपए की गिरावट के साथ 96,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। वहीं चांदी चौरसा भी 400 रुपए घटकर 97,600 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सटोरियों की सक्रियता के कारण दोनों धातुओं में तेजी आई है। कॉमेक्स पर सोने का वायदा 30 डॉलर बढ़कर 3,329 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। चांदी का वायदा भी सुधरकर 33.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों के चलते ग्राहकों की कमी से ज्वेलर्स ने कीमतें घटाई हैं। विदेशी बाजार में तेजी का कारण अमेरिकी ट्रेजरी में बिकवाली और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग है। इजरायल और ईरान के बीच तनाव ने भी सोने को मजबूती दी है।

इंदौर में सोने भाव

  • 22 कैरेट सोना: ₹89,900 प्रति 10 ग्राम

चांदी सिक्का: ₹1,115 प्रति नग

उज्जैन में सोना का रेट

सोना केडबरी: ₹96,300 प्रति 10 ग्राम

चांदी पाट: ₹97,900 प्रति किलो

Leave A Reply

Your email address will not be published.