कौन है अनुष्का यादव? जिसके साथ फोटो पोस्ट कर तेज प्रताप ने किया प्यार का इजहार

0

Tej Pratap: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में तेज प्रताप (Tej Pratap) ने खुलासा किया कि वे अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और उनसे सच्चा प्यार करते हैं। उन्होंने अपने साथ अनुष्का की एक तस्वीर भी शेयर की है। इसके बाद से सोशल मीडिया लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर कौन हैं अनुष्का यादव। जिनके लिए खुल्लम- खुल्ला प्यार का इजहार कर रहे हैं तेज प्रताप…..

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट

Tej Pratap

दरअसल तेज प्रताप (Tej Pratap) यादव का जो पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें लिखा है कि, “मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ इस तस्वीर में जो हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते है और प्यार भी करते है। हम एक रिलेशनशिप में है। मैं यह बात आप सब से बहुत दिनों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हू। उम्मीद करता हूं कि आप सब मेरी भावनाओं को समझेंगे।”

कौन हैं अनुष्का यादव?

हालांकि तेज प्रताप (Tej Pratap) ने अनुष्का यादव के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की है, और न ही अनुष्का को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध है। इसी वजह से लोग ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर यह अनुष्का यादव कौन है, जिनसे तेज प्रताप इतने वर्षों से प्रेम संबंध में है। खासकर तब, जब उन्होंने 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी भी की थी और बाद में तलाक ले लिया।

लोग कर रहे रिएक्ट

तेज प्रताप (Tej Pratap) के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए है। कई यूजर्स ने सवाल उठाए है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्यार करना अच्छी बात है लेकिन सोचने वाली बात है कि जब 12 साल से प्रेम संबंध था तो एश्वर्या राय के साथ शादी क्यों की? उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों की? एक ने लिखा कि आपने बहुत अच्छी खबर दी है, आप दोनों को शुभकामनाएं लेकिन आपको भी सोचना चाहिए था कि एश्वर्या से शादी क्यों की आपने? एक लड़की के साथ इस तरह का खिलवाड़ आपने क्यों किया था?

Leave A Reply

Your email address will not be published.