Kulhad Making Business Idea Profit : 5000 रुपये की लागत से शुरु करें यह बिज़नेस होगी लाखों में कमाई, देखे तरीका
Kulhad Making Business Idea Profit : महंगाई के इस दौर में अगर आप ये सब बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें कम पूंजी निवेश हो और ज्यादा मुनाफा तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस (Business Idea) लेकर आए हैं। जिसे आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आज हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस ( Kulhad Making Business Idea ) की।
Kulhad Making Business Idea Profit
इस समय इस बिजनेस ( Business Idea ) की डिमांड बहुत ज्यादा है, आपको बता दें कि अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे सिर्फ ₹5000 से शुरू कर सकते हैं।
इसे शुरू करने के लिए मोदी सरकार भी मदद कर रही है, कुल्हड़ बनाने का बिजनेस ( Kulhad Making Business ) शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा है क्योंकि हर गली-मोहल्ले में कुल्हड़ वाली चाय की डिमांड काफी ज्यादा है।
वैसे भी आजकल लोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने लगे हैं, ऐसे में लोग कलर वाली चाय पीना पसंद करते हैं, सरकार कूलर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक चाक भी मुहैया कराती है।
जिसकी मदद से आसानी से कुल्हड़ बनाए जा सकते हैं, आपको बता दें कि साल 2022 में केंद्र सरकार की तरफ से इस बिजनेस के लिए 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे गए थे।
Business Opportunities In India
कुल्हड़ बनाने का बिजनेस ( Kulhad Making Business Idea ) बाद इस मिट्टी को सांचे में डाला जाता है। अब आप जिस भी रंग का आकार बनाना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपके पास सांचा होना चाहिए, आप चाहें तो बाजार से भी अपनी जरूरत के हिसाब से सांचा बनवा सकते हैं।
कुल्हड़ बनने के बाद इसे मजबूत बनाने के लिए इसे काफी देर तक पकाना पड़ता है, इसके लिए बड़े आकार की मिट्टी की जरूरत होती है। मिट्टी बनने के बाद आप इस बने हुए कुल्हड़ को आज ही सेंक सकते हैं, इसके बाद आपका कुल्हड़ बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसे बाजार में बेच सकते हैं।
Kulhad Making Business Idea
मोदी सरकार ने कुल्हड़ के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत 25,000 इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए थे। सरकार की इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक कुम्हारों को मजबूत करना और प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा देना है। इलेक्ट्रिक चाकों की मदद से कुल्हड़ बनाना आसान और तेज़ हो जाता है।
Most Profitable Business Ideas In India
आजकल लोग प्लास्टिक के कप की जगह चाय के कप में चाय पीना ज़्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों की रक्षा होती है। अगर मौजूदा समय में कुल्हड़ की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹50 प्रति सैकड़ा है और एक बड़े लस्सी कुल्हड़ की कीमत ₹150 प्रति सैकड़ा है.
दूध के कुल्हड़ की कीमत भी ₹150 है और एक चाय के कप की कीमत ₹100 प्रति सैकड़ा है। इस हिसाब से अगर आप यह बिज़नेस ( Business Idea ) शुरू करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपए कमा सकते हैं।