Ujjain Women Protest: जर्जर सड़क को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, कार्यालय से बाहर फेंकी सरपंच-सचिव की कुर्सियां, दी यह चेतावनी

0


हाइलाइट्स

  • उज्जैन में महिलाओं ने खराब सड़क को लेकर विरोध जताया।
  • सरपंच और सचिव की कुर्सियां कार्यालय से बाहर फेंकी।
  • बड़नगर तहसील के ग्राम खरसोद कला का मामला।

Ujjain Women Protest: मध्य प्रदेश के उज्जैन में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गांव में सड़क की परेशानी को लेकर सुनवाई नहीं होने पर महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय में नारेबाजी सरपंच और सचिव की कुर्सियां बाहर फेंककर अपना विरोध जताया। महिलाओं के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क का सुधार कार्य नहीं होता उनका विरोध जारी रहेगा।

गांव में सड़क खराब, महिलाओं में गुस्सा

पूरा मामला बड़नगर तहसील के ग्राम खरसोद कला से सामने आया है। यहां सड़क की खराब स्थिति को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। सड़क की दुर्दशा से परेशान महिलाएं ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचीं और विरोध जताते हुए सरपंच और सचिव की कुर्सियां बाहर फेंकी। महिलाओं ने प्रशासन के अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाया और कड़ी नाराजगी जताई।

महिलाओं ने सरपंच-सचिव की कुर्सी बाहर फेंकी

ग्राम खरसोद कला की महिलाओं का कहना है कि वे पिछले ढाई साल से सड़क की मरम्मत की मांग कर रही थीं, लेकिन प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर महिलाएं ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचीं और सरपंच और सचिव की कुर्सियां बाहर फेंक दीं।

ये खबर भी पढ़ें… MP में अतिक्रमण हटाने पर मचा हंगामा: बुजुर्ग ने त्रिशूल से किया पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी घायल, अस्पताल में भर्ती

विरोध जारी रखने की चेतावनी

महिलाओं का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। उनका कहना था कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स

MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.