7 करोड़ से ज्यादा प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने PF ब्याज का किया ऐलान

0

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Central Govt) ने प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) की घोषणा कर दी है. इस फैसले से 7 करोड़ से ज्यादा प्राइवेट कर्मचारी लाभान्वित होंगे और उनके पीएफ डिपोजिट में बढ़ोतरी होगी.

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की दर से सालाना ब्याज का लाभ मिलेगा. शनिवार को केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है.

EPFO ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था, जो पिछले वित्त वर्ष में प्रदान की गई दर के बराबर है. 2024- 25 के लिए स्वीकृत ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की सहमति के लिए भेजा गया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस ब्याज दर की मंजूरी दे दी है.

7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी होंगे लाभान्वित

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को इस संबंध में एक पत्र भेजा है. अब वित्त वर्ष 2025 के लिए अप्रूव ब्याज के अनुसार ब्याज राशि ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक मेंबर्स के बैंक अकाउंट्स में जमा की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.