100 और 200 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, RBI अगले महीने जारी करेगा नए नोट

0

Digital Desk- जल्द ही आपके पास 100 और 200 रुपये के नए नोट होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन नए नोटों को जारी करने की घोषणा की है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. इससे पहले, RBI ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए थे.

आरबीआई जल्द ही नए 100 रुपये और 200 रुपये के नोट जारी करेगा, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज़ के नोटों जैसा ही होगा. रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए सभी 100 रुपये और 200 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और चलन में बने रहेंगे, उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा.

दास के बाद मल्‍होत्रा ने संभाला पद-
दिसंबर 2024 में संजय मल्होत्रा ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर का पदभार संभाला. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया, जिनके कार्यकाल को पहले बढ़ाया गया था. मल्होत्रा RBI के 27वें गवर्नर हैं, जबकि शक्तिकांत दास 26वें गवर्नर थे. 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है.

50 रुपये के भी नए नोट आएंगे-
– आरबीआई (RBI) ने इससे पहले 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है.

– केंद्रीय बैंक का कहना है कि इन नए नोटों पर भी गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के हस्‍ताक्षर होंगे.

– इन नोट पर भी महात्‍मा गांधी की नई सीरीज की तस्‍वीर लगेगी.

– इस नोट पर नए सुरक्षा फीचर लगाए जाएंगे, ताकि उसकी नकल करना मुश्किल हो और देश में बढ़ते नकली नोटों के प्रसार को रोका जा सके.

RBI क्‍यों बदल रहा सारे नोट-
पहले 500 रुपये के नोटों में सुरक्षा फीचर्स बढ़ाए गए थे ताकि नकली नोटों (fake notes) से बचा जा सके. अब, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) छोटे मूल्यवर्ग के नोटों पर भी ध्यान दे रहा है. RBI जल्द ही 50, 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों पर न केवल नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, बल्कि इनमें बढ़ी हुई सुरक्षा विशेषताएं भी होंगी. खासकर, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की नई सीरीज़ वाली तस्वीर, जिसकी नकल करना काफी मुश्किल माना जाता है, उसे शामिल किया जाएगा. यह कदम नकली नोटों को रोकने में मदद करेगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.