Gold Rate : तीन दिन में सोना पहुंच जाएगा 1 लाख पार, जानें किस दिन करें निवेश

0

News – (Gold Rate Today) साल 2025 के जनवरी महीने से ही सोने के दाम रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं। देखा जाए तो अब तक सोना लगभग 30 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है और यह तेजी पिछले एक दश्क में सबसे ज्यादा है। सोना (gold rate hike) अप्रैल में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को टच कर चुका है और अब एक बार फिर से लाख के आंकड़े को पार करने वाला है। 

दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो सोमवार यानी 26 मई को सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर रूकने की वजह से एक बार सोने में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में मार्केट में सोने की तेजी से मांग बढ़ी है, जिसकी वजह से फिर से महंगा हो गया है। 

सोने की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार – 

24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 550 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को सोना 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानी पिछले हफ्ते बुधवार से अब तक सोना 2,760 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। वहीं, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने में 500 रुपये की तेजी आई है यह अब 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। 

चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग – 

जहां एक ओर सोने में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं, इस मामले में चांदी भी ज्यादा पीछे नहीं है। चांदी (Silver Rate) की बात करें तो इसमें भी जोरदार उछाल आया है।  चांदी 1,170 रुपये महंगी होकर 1,00,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरा सोने का भाव – 

घरेलू बाजार में सोना महंगा (Gold Rate Hike) हुआ है। वहीं, अंतरराष्ट्री बाजार में सोना सस्ता हुआ है।  फिलहाल सोना 24.83 डॉलर प्रति औंस या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,332.59 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एक्सपर्ट की राय – 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटी एक्सपर्ट राहुल कलंत्री का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने यूरोपीय संघ के उत्पादों पर 50 प्रतिशत चार्ज लगाने की समयसीमा 9 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके चलते निवेशकों में अनिश्चितता कम हुई और सर्राफा को सुरक्षित निवेश के रूप में कम तवज्जो मिली, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता हुआ।

तीन दिन में 1 लाख के पार पहुंच जाएगा सोना – 

एकस्पर्ट का मानना है कि जिस तरह से पिछले कई दिनों से लगातार सोने (Gold Rate Hike) की कीमतों में इजाफा हो रहा है और यह 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। इस हिसाब से आने वाले तीन दिन तक यह बढ़ौतरी जारी रहती है तो जल्द ही सोना 1 लाख रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (trade war) पर जो ब्रेक लगा है उससे एक बार सोना सुस्त जरूर पड़ा। लेकिन अनुमान है अगर फिर से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू होती है तो सोने में रिकॉर्ड बढ़ौतरी भी देखने को मिल सकती है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.