चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने 87 नए हारट्रोन एडवांस स्किल्स सेंटर खोलने की योजना बनाई है. इन दिनों राज्य में 10 सेंटर चल रहे हैं, जहां पर हरसाल लगभग 25 हजार युवाओं को आइटी फील्ड की ट्रेनिग दी जा रही है. बता दें कि मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट सेंटर्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार 1 करोड़ रुपये हर साल की सब्सिडी भी देगी.
युवाओं से अपील
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री नरबीर सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे हारट्रोन के जरिए चलाए जा रहे IT परियोजनाओं का लाभ उठाएं. मंत्री ने आगे बताया कि यह डिजिटल युग आज के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आया है और राज्य सरकार उन्हें सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
क्या बोले हारट्रोन के प्रबंध निदेशक
बैठक में हारट्रोन के प्रबंध निदेशक डा. जे गणेशन ने मंत्री को आइटी क्षेत्र में शुरू की गई पहलों की जानकारी दी और बताया कि ‘स्टार्टअप- 2022’ नीति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 1 हजार विद्यार्थियों को अनुदान सहायता दी जाती है.