गांव के विकास के लिए मिली 422 करोड रुपए की ग्रांट, हरियाणा सरकार ने जारी की पहली तिमाही की राशि
चंडीगढ़ | हरियाणा के गांवों के विकास के लिए चालू वित्त वर्ष में राज्य सरकार और राज्य वित्त आयोग द्वारा पहली तिमाही की ग्रांट जारी कर दी गई है. हालांकि, यह राशि दो महीने की देरी से जारी हुई है. गांवों के विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं को 442 करोड़ 93 लाख रुपए जारी किए गए हैं. इस राशि से अब ग्रामीण अंचल में रुके हुए और नए विकास कार्य कराए जा सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल की हर तिमाही के बाद आयोग द्वारा यह राशि जारी की जाती है.
आबादी के हिसाब से मिलेगी राशि
गांव के डेवलपमेंट के लिए जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत को अलग- अलग राशि दी जाती है, ताकि वे अपने हिसाब से कामों को करवा सकें. 22 जिला परिषदों को 42.29 करोड़, 143 पंचायत समितियों को 63.43 करोड़ रुपए और 6225 ग्राम पंचायतों को 317.71 करोड़ रुपए दिए गए हैं. यह पैसा गांव की आबादी के हिसाब से वित्त आयोग जारी करता है, जहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है, वहां ज्यादा पैसा दिया जाता है. इस हिसाब से देखा जाए, तो हिसार जिले को सबसे ज्यादा 3.15 करोड़ और नूंह जिले को 2.79 करोड़ रुपए मिले हैं.
पंचायतों में होंगे विकास कार्य
सबसे कम राशि पंचकूला को 47 लाख रुपए मिली है. इसी क्रम में फरीदाबाद और गुरुग्राम को 85- 85 लाख रुपए की ग्रांट दी गई है. इस धनराशि से गांवों की नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करवाना, साफ- सफाई करवाना, जोहड़, वाटर वर्क्स जैसे कामों के साथ सड़कों, आंगनवाड़ी, स्कूल और कमरों का निर्माण आदि काम करवाए जा सकेंगे.