खुशखबरी: हिसार- चंडीगढ़ के बीच कल से शुरू होगी हवाई उड़ान, फटाफट देखें किराया और टाइमिंग

0

हिसार | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से एक और अच्छी खबर सामने आई है. कल यानि 9 जून से हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. सीएम नायब सैनी इस हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है.

यह रहेगा शेड्यूल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अलायंस एयर की ATR- 72 सीटर हवाई जहाज को सप्ताह में 2 दिन चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने के लिए स्लॉट जारी कर दिया है. तय शेड्यूल के मुताबिक, चंडीगढ़ से हिसार की पहली हवाई उड़ान दोपहर 03.20 बजे रवाना होकर शाम साढ़े 4 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में हिसार से शाम 04.55 बजे उड़ान भरकर शाम 05.55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यानि अब हवाई सेवा के जरिए मात्र 1 घंटे में हिसार से चंडीगढ़ के बीच की दूरी तय कर सकेंगे.

1 घंटे में पूरा होगा सफर

अलायंस एयर हिसार- चंडीगढ़ रूट पर फ्लेक्सी किराया मॉडल के तहत बुकिंग कर रही है, जिसमें किराया 1,449 रुपए से 1,704 रुपए के बीच निर्धारित किया गया है. बता दें कि हिसार- चंडीगढ़ के बीच की दूरी करीब 250 किलोमीटर हैं और सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. वहीं, ट्रेन से लगभग 7 घंटे का समय लगता है. ऐसे में अब हवाई मार्ग से यात्रा करने पर यह समय घटकर मात्र 1 घंटा रह जायेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.