बॉलीवुड कपल ने खरीदा माल्या का घर, 73 करोड़ में हुई डील, जानिए किसने लिया ये आलीशान ठिकाना

0

Mallya: गोवा में किंगफिशर विला आज भी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Mallya) की आलीशान जिंदगी की कहानियां बयां करता है. अब यह प्रॉपर्टी उनकी नहीं है. बॉलीवुड का यह कपल इसका नया मालिक है। अब इसे किंग्स मेंशन के नाम से जाना जाता है. तो चलिए आगे बताते हैं कि कौन हैं वो एक्ट्रेस जिन्होनें 73 करोड़ में डील किया माल्या का घर-

करोड़ों में बिका किंगफिशर विला

Sachin Joshi Buys Vijay Malya Kingfisher Villa

गोवा में विजय माल्या (Mallya) का आलीशान घर. जहां वो अक्सर बड़ी पार्टियां करते थे. बैंक की नीलामी में इसे अभिनेता सचिन जोशी ने खरीदा था. वाइकिंग वेंचर्स के मालिक सचिन जोशी और उनकी अभिनेत्री पत्नी उर्वशी शर्मा ने 2017 में यह संपत्ति 73.01 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इससे पहले, 12,350 वर्ग फुट में फैली यह शानदार संपत्ति किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स के स्वामित्व में थी।

Also Read...अल्लाह को खुश करने के लिए शख़्स ने खुद की दी बलि, नमाज़ पढ़ने के बाद अपने हाथों से काटा गला

सुविधाएँ एक से बढ़कर एक

12,350 वर्ग फीट में फैला यह बंगला तीन एकड़ के प्लॉट पर बना है. इसमें निजी स्विमिंग पूल, मैनीक्योर लॉन, डांस फ्लोर जैसी कई सुविधाएँ हैं। जैसा कि सभी जानते हैं, विजय माल्या महंगी पार्टियों के शौकीन थे. उनकी पेज 3 पार्टियों की चकाचौंध देखकर हर कोई हैरान रह जाता था। अभिनेता सचिन जोशी द्वारा बंगले को खरीदने के बाद उसका नाम किंग्स मेंशन रखने के पीछे वजह यह थी कि बंगले के पहले मालिक विजय माल्या (Mallya) की पहचान कहीं न कहीं इससे जुड़ी रहे. आपको बता दें कि यह नाम माल्या के किंग्स बीयर ब्रांड के नाम से मेल खाता है।

एक्टर होने के साथ-साथ एक व्यवसायी भी

Actress Urvashi Sharma And Sachin Joshi
Actress Urvashi Sharma And Sachin Joshi

अज़ान और जैकपॉट जैसी फ़िल्मों के लिए मशहूर सचिन जोशी एक सफल व्यवसायी भी हैं। उनकी कंपनी वाइकिंग वेंचर्स हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. जेएमजे ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी ने भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया है। उन्होंने आशिकी 2 के रीमेक नी जथागा नेनुंदली में आदित्य रॉय कपूर के किरदार का तेलुगु वर्जन निभाया था. उनकी पत्नी उर्वशी भी अभिनेत्री रह चुकी हैं. माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं और कानूनी कार्यवाही में उलझे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.