BPRD Delhi Jobs: दिल्ली में निकली स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
जॉब डेस्क, BPRD Delhi Jobs | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो दिल्ली की तरफ से स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने अपने आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं.
अगर आप इस भर्ती के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़े. आगे आपको सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया इत्यादि दी गई है. आवेदकों से अनुरोध है कि खबर कों अंत तक पढ़े.
| Organization | Bureau Of Police Research & Development Delhi |
| Post Name | Staff Car Driver |
| Vacancies | 05 |
| Salary/ Pay Scale | Rs: 19,900- 63,200/- |
| Job Location | Delhi Headoffice, Chandigarh, Jaipur, Gaziyabad |
| Last Date to Apply | 01 June 2025 |
| Mode of Apply | Offline |
| Category | Delhi Jobs |
| Official Website | bprd.nic.in |
| Official Notification | Click Here |
| Application Form | Click Here |
| Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें – Haryana Jobs
आवेदन करने की शुरू तिथि: 03 मई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 जून 2025
इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना जरुरी है. उम्मीदवार को कार चलाने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए तथा उसके पास लाइसेंस वह मोटर मेकैनिज्म का ज्ञान होना चाहिए.
किसी भी वर्ग में उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 27 वर्ष
कुल पद: 05
- इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजने होंगे.
- सबसे पहले लिंक द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- एप्लीकेशन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें, तथा संबंधी दस्तावेज फार्म के साथ लगाएं.
- आवेदन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ जरूर लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Superintendent of Police [Estt], Bureau of Police Research & Development, NH 48, Mahipalpur, New Delhi -110037 के पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
- उक्त पद के लिये OBC व अनारक्षित [UR] वर्ग में आवेदन कर सकते हैं. SC, ST व EWS वर्ग के आवेदक UR वर्ग में आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा:
1. शॉर्टलिस्टिंग
2. लिखित परीक्षा तथा ड्राइविंग परीक्षा
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल परीक्षा
नोट : अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.