नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा के शो में वापसी, पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने के बाद बाहर हुए थे; 6 साल बाद लौटे

0


OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सिद्धू के शो में वापसी की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा के शो में वापसी के बारे में बताया है.

कपिल शर्मा के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी.

Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद कपिल शर्मा के शो में वापसी करने जा रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर आ चुका है और 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. इसमें कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू एक साथ दिखाई देंगे. सिद्धू के 2019 में पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान देने के बाद शो को छोड़ना पड़ा था.

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सिद्धू के शो में वापसी की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा के शो में वापसी के बारे में बताया है. नेटफ्लिक्स ने शो को लेकर जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें कपिल शर्मा के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी हैं.

नवजोत की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी जगह

2019 में पुलवामा हमले को लेकर हुए विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा का शो छोड़ना पड़ा था. इसके बाद सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह शो में शामिल हुईं थीं. हालांकि अब जब 6 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापस हो रही है तो अर्चना पूरन सिंह के लिए कोई खतरा नहीं है. सिद्धू के साथ ही अर्चना भी शो का हिस्सा रहेंगी.

सिद्धू के आने पर फैंस में खुशी

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा की शो पर वापसी के बाद फैंस में खुशी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर फैंस सिद्धू का शो में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने अलग-अलग तरीके से कमेंट करके खुशी का इजहार किया है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद DGMO ले. जनरल राजीव घई का प्रमोशन, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी



Leave A Reply

Your email address will not be published.