वाराणसी : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, एक साल पहले पिता की हो गई थी मौत

0


वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी दिवेश पटेल (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। एक साल पहले सड़के हादसे में पिता की मौत के बाद से ही युवक अवसादग्रस्त था। 

दिवेश पटेल के पिता चंद्रबली उर्फ चंदू पटेल बुनकर थे। उनकी मृत्यु 8 दिसंबर 2024 को मोहनसराय ओवरब्रिज (रोहनिया थाना क्षेत्र) पर एक सड़क हादसे में हो गई थी। पिता की आकस्मिक मौत के बाद दिवेश मानसिक रूप से टूट गया था और अक्सर उन्हें याद कर उदासी में डूबा रहता था।

करीबी लोगों का कहना है कि दिवेश पिता के साथ गहरा लगाव रखता था और पिछले कुछ महीनों से वह गंभीर रूप से अवसाद में था। मंगलवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिवेश दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था।








Leave A Reply

Your email address will not be published.