बाहुबली पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव इलाज-बंटवारे के लिए 15 दिन लिए पैरोल पर रहेंगे जेल से बाहर
० पैरोल की अवधि उनके जेल से बाहर आने की तिथि से प्रभावी रहेगी
नवादा ,11 जून 2025 ।
जिले के नवादा विधानसभा के पूर्व विधायक सह श्रम राज्य मंत्री बाहुबली राजवल्लभ यादव जेल से बाहर आएंगे। गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने बेऊर जेल में बंद पूर्व विधायक व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद की 15 दिनों की पैरोल मंजूर कर ली गई है।
जेल आईजी प्रणव कुमार ने आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है। पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की छवि जिले में बाहुबली सर्वविदित रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह पैरोल उनकी वृद्ध मां एवं स्वयं की बीमारी का इलाज तथा पुश्तैनी जमीन का अपने भाईयों की बीच बंटवारा हेतु स्वीकृत की गई है। पेरोल की अवधि उनके जेल से बाहर आने की तिथि से प्रभावी होगी।
बता दें कि पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं। न्यायालय ने उनको आजीवन कारावास की सजा दी है।
राजवल्लभ यादव के बारे में कहा जाता है कि एक वक्त था जब वे राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता के रूप जगजाहिर थे। साल 2016 में 15 साल की एक नाबालिग एक लड़की ने राजवल्लभ यादव पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि,यह मामला कई दिनों तक ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। बाद में विवाद बढ़ने पर राजवल्लभ ने सरेंडर कर दिया था।
लड़की ने आरोप लगाया था 06 फरवरी, 2016 को जन्मदिन की पार्टी के नाम पर बोलेरो गाड़ी से उन्हें एक घर में ले जाया गया था। यहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस केस के ट्रायल के दौरान हाईकोर्ट में बीस गवाहों ने अपना बयान कलमबंद कराया था। पटना हारकोर्ट में उक्त मुकदमा से सम्बंधित सारी करवाई समाप्त हो चुकी है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने इस केस के फैसले को सुरक्षित रख लिया है। इस बीच घरेलू महत्वपूर्ण मामले के निष्पादन के लिए मात्र 15 दिनों का पेरौल पर जमानत दे दी है। कल जेल से बाहर आ जायेंगे।