Raipur Excise Department Action: रायपुर की लालपुर शराब भट्टी में बड़ी कार्रवाई, 203 पेटी मिलावटी शराब जब्त, मास्टरमाइंड शेखर बंजारे फरार

0


Raipur Excise Department Action: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने लालपुर क्षेत्र स्थित शराब भट्टी (Liquor Shop) में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उड़नदस्ता टीम (Flying Squad) द्वारा की गई छापेमारी में कुल 203 पेटी नकली शराब जब्त की गई, जिसमें से 26 पेटी गोवा ब्रांड (Goa Brand) की ऐसी शराब पाई गई जिन पर होलोग्राम (Hologram) नहीं था।

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में प्रस्तावित मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट पर बवाल: लोगों ने घर तोड़ने के नोटिस के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

गोदाम में नीचे छिपा रखा गया था नकली माल

जांच के दौरान यह सामने आया कि शराब गोदाम की नीचे की परत में मिलावटी शराब छिपाई गई थी, जबकि ऊपर की परत में असली शराब की पेटियां रखी गई थीं ताकि पहली नजर में किसी को शक न हो। यह पूरा खेल काफी समय से चल रहा था और अधिकारियों को मुनाफाखोरी और ओवर रेटिंग की शिकायतों के चलते यहां छापा मारने की आवश्यकता महसूस हुई।

मास्टरमाइंड शेखर बंजारे फरार, तीन सैल्समैन हिरासत में

इस घोटाले का मास्टरमाइंड सुपरवाइजर शेखर बंजारे बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। वहीं, तीन सैल्समैन को मौके से हिरासत में लिया गया है। आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी अधिकारी बोले– आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी दी कि जब्त की गई गोवा ब्रांड की शराब में पानी मिलाया गया था। यह गंभीर अपराध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी शराब दुकानों में रैंडम जांच (Random Checking) की जा रही है ताकि मुनाफाखोरी और नकली शराब बिक्री पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के बढ़ते हौसले पर हाईकोर्ट सख्त: कांस्टेबल की हत्या के बाद मुख्य सचिव और खनिज सचिव से जवाब तलब

Leave A Reply

Your email address will not be published.