अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना के मृतकों को चिरईगांव में कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

0


वाराणसी।अहमदाबाद में हुई दुखद प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को चिरईगांव में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।

कैंडिल मार्च का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के जिला शोध प्रमुख गौरव सिंह के नेतृत्व में किया गया। मार्च सन्दहां स्थित रिंग रोड चौराहे से शुरू होकर सन्दहां, बरियासनपुर होते हुए लेढूपुर स्थित पाल धर्मकांटा पर समाप्त हुआ। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

कैंडिल मार्च में जिला भाजपा उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा, श्याम कार्तिक मिश्रा, रोशन राजभर, ममता राय, देवमणि तिवारी, मीना तिवारी, बैजनाथ सिंह, मिन्टू सिंह, ममता पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। इस आयोजन ने क्षेत्रवासियों की संवेदनशीलता और एकजुटता को दर्शाया, जो इस दुखद घटना में पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए।








Leave A Reply

Your email address will not be published.