Raja Raghuvanshi Murder Case : नया वीडियो आया सामने, पहले राजा और सोनम चढ़ाई करते दिखे, फिर तीनों आरोपी भी आए नजर

0

 

मेघालय के शिलॉन्ग में 23 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हाई प्रोफाइल केस में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे हरियाणा के सोनीपत निवासी एक फोटोग्राफर देव सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अब दो अहम वीडियो सामने आए हैं, जो हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

देव सिंह ने दावा किया है कि यह वीडियो 23 मई की सुबह 9:45 बजे का है, जब वह मेघालय के प्रसिद्ध डबल डेकर रूट ब्रिज पर नीचे की ओर जा रहे थे और उसी वक्त राजा रघुवंशी और सोनम ऊपर की ओर चढ़ रहे थे। देव ने बताया कि वीडियो अनजाने में रिकॉर्ड हो गया, लेकिन बाद में जब उसने हत्याकांड की खबर देखी तो पहचान लिया कि वही कपल उस दिन कैमरे में कैद हुआ था।

वही सफेद शर्ट जो राजा के शव के पास मिला

देव सिंह ने वीडियो के साथ लिखा कि सोनम ने उस समय सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो बाद में राजा के शव के पास मिली थी। देव ने उम्मीद जताई कि यह वीडियो पुलिस को पूरे मामले को समझने और जोड़ने में मदद करेगा। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है और कहा है कि इसमें दिख रहे दोनों लोग राजा और सोनम ही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dev (@m_devsingh)

तीनों आरोपी भी वीडियो में नजर आए

इस हत्याकांड से जुड़े तीनों मुख्य आरोपी भी एक अन्य वीडियो में देखे गए हैं। इस वीडियो में वे राजा और सोनम के पीछे-पीछे पहाड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। यह फुटेज साफ तौर पर यह संकेत देता है कि तीनों आरोपी पहले से ही उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और संभवतः हत्या की पूर्व-नियोजित साजिश रच रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.