WPI Inflation: मई में CPI गिरकर 2.82% और WPI 0.39% पर, महंगाई दर में छह साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

0


हाइलाइट्स

  • मई में खुदरा महंगाई घटकर 2.82% पर पहुंची
  • थोक महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर
  • RBI ने महंगाई अनुमान घटाकर 3.7% किया

WPI Inflation In May: देश की आम जनता के लिए महंगाई के मोर्चे पर जून 2025 की शुरुआत बड़ी राहत लेकर आई है। जहां एक ओर खुदरा महंगाई दर (CPI) मई महीने में 6 साल के निचले स्तर पर आ गई, वहीं थोक महंगाई दर (WPI) के भी ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इन दोनों संकेतकों में गिरावट ने महंगाई से जूझ रही जनता को दोहरी राहत दी है।

खुदरा महंगाई दर 2.82%, 6 साल का न्यूनतम स्तर

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में खुदरा महंगाई दर गिरकर 2.82 फीसदी पर पहुंच गई है। यह आंकड़ा मार्च 2019 के बाद सबसे कम है, जब CPI 2.86 फीसदी थी। बीते साल मई में यही दर 4.8 फीसदी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी इसका बड़ा कारण रही है।

खासकर सब्जियों और दालों की कीमतों में आई गिरावट ने खुदरा महंगाई को नीचे धकेलने में मदद की। अप्रैल में जहां सब्जियों की महंगाई दर -18.26% थी, वहीं मई में यह घटकर -21.62% हो गई। दालों पर महंगाई दर -10.41% और गेहूं पर 5.75% दर्ज की गई।

थोक महंगाई भी 14 महीने के न्यूनतम पर

खुदरा के बाद थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं। मई 2025 में WPI घटकर 0.39% रह गई है, जो पिछले 14 महीनों में सबसे कम है। अप्रैल 2025 में यह दर 0.85% थी, जबकि पिछले साल मई में WPI 2.74% रही थी। खास बात यह रही कि यह आंकड़ा विशेषज्ञों के अनुमान से भी बेहतर रहा, जिन्होंने 0.80% रहने की उम्मीद जताई थी।

अंडे, मांस और मछली पर भी महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल में यह दर -0.29% थी, जो मई में घटकर -1.01% हो गई।

RBI ने घटाया महंगाई अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी हाल ही में अपने महंगाई अनुमान में संशोधन किया है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6% से घटाकर 5.5% कर दिया है और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई अनुमान को 4% से घटाकर 3.7% कर दिया है। RBI ने सामान्य मॉनसून की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा के खाते में जमा ₹8.91 लाख की रकम फ्रीज, फरार आफ्सा पर 50 हजार का इनाम  

UP Ghazipur police freezes SBI account Mukhtar Ansari Wife Afsha update zxc

गाजीपुर पुलिस ने कुख्यात गैंग आईएस-191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खाते में जमा ₹8,91,268 की धनराशि को फ्रीज कर दी है। यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.