Ahmedabad Plane Crash में वीर थे ये 2 शख़्स, जिन्होंने सबसे पहले मौत को लगाया गले

0

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में 280 लोगों की जान चली गई। अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना से पहले विमान के पायलट ने मेडे कॉल करके दुर्घटना की जानकारी दी थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और घटनास्थल से आग और धुआं उठता देखा गया।

प्लेन हादसे में असली वीर निकले ये दो शख्स

अहमदाबाद प्लेन हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में हवाई अड्डे से उड़ान भरने से एक घंटे पहले कैप्टन सुमित सभरवाल ने अपने घर फोन किया था. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि लंदन पहुंचने पर वे फिर फोन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कैप्टन सुमित सभरवाल इसके बाद अपने परिवार से कभी बात नहीं कर पाए। एयर इंडिया की फ्लाइट A1-171 के क्रैश होने से पहले उन्होंने आखिरी बार एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कॉल किया था. डीजीसीए के अनुसार, कैप्टन सुमित सभरवाल एलटीसी थे और उन्हें 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था। उनके सह-पायलट को 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था.

Also Read…हिना खान ने शादी के चंद दिनों बाद ही फैंस को दिया बड़ा सप्राइज, जल्द बनने वाली हैं मां?…..

कैप्टन सभरवाल के सहयोगी ने क्या कहा?

कैप्टन सभरवाल के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि उनका उड़ान अनुभव इससे कहीं ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि DGCA का eGCA प्लेटफ़ॉर्म काफ़ी नया है और हो सकता है कि उनके रिकॉर्ड उसमें न हों। उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन सुमित सभरवाल बहुत अच्छे और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिन्होंने एयरबस A310, बोइंग 777 और B-787 भी उड़ाए थे। वह सिर झुकाकर भी आसानी से विमान उड़ा सकते थे, वह बहुत मेहनती थे।

सह-पायलट क्लाइव कुंदर कौन थे?

Co-Pilot Clive Kunder

कैप्टन सुमित एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 की कमान संभाल रहे थे. सह-पायलट क्लाइव कुंदर सुमित की सहायता कर रहे थे और उन्हें 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था. क्लाइव कुंदर अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे.

अहमदाबाद प्लेन हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में उनकी मौत पर दुख जताते हुए अभिनेता ने लिखा कि यह जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो दुर्भाग्य से फ्लाइट में काम करने वाले पहले अधिकारी थे. ईश्वर आपको, आपके परिवार को तथा सभी प्रभावित लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.