Gold Rate : जमीन चाटने लगा सोना, खरीदने से पहले जान लें अपने शहर में गोल्ड रेट

0

News (Gold Rate) सोने की कीमतों में इस उतार-चढ़ाव के बीच अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों की उछाल के बाद अब सोने की कीमतें एकदम से धड़ाम हुए हैं। लगातार दो दिनों से सोने की कीमतों (Gold Price on 18 June ) में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो सोना खरीदने से पहले आपके शहर में गोल्ड के रेट के बारे में जान लें।

एक तोला सोना का भाव
अंतरराष्ट्रीय जगत में जहां सोने की कीमतों (Gold Rates Updates) में गिरावट दर्ज की गई, वहीं, चांदी के दाम में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 1,00,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 22 कैरेट सोना 92,140 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (gold rate in Mumbai)में 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,360 रुपये पर रहा है और 22 कैरेट सोना 91,990 रुपये पर बिक रहा है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव (gold rate in chennai) 1,00,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर है और 22 कैरेट सोने का भाव 91,990 रुपये प्रति दस ग्राम पर बने हुए हैं और इस समय में चांदी का भाव 1,10,100 रुपये हो गया है।

कोलकाता 
24 कैरेट सोने का भाव (Gold Prices in Kolkata) 1,00,360 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 91,990 रुपये
18 कैरेट सोने का भाव 75,270 रुपये 

बेंगलुरु

24 कैरेट सोने का भाव (Sone ke Rate)1,00,360 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 91,990 रुपये 

चंडीगढ़ 
24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Updates)1,00,510 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 92,140 रुपये 

इन महानगरों में सोने का भाव 
इसके  साथ ही हैदराबाद में आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate in Hyderabad)1,00,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और 22 कैरेट सोने के रेट 91,990 रुपये पर है। इसके साथ ही अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने के भाव 1,00,410 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और 22 कैरेट सोना 92,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।्र

कैसे तय होती है सोने की कीमतें
देशभर में सोना (Gold Prices)खरीदने की परंपरा सदियो से चली आ रही है। किसी शुभ मौके पर सोना खरीदना संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है। इसके साथ ही सोना के दाम कई फैक्टर जैसे एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत (dollar price) में उतार चढ़ाव, वैश्विक उथल-पुथल आदि से तय होती है। अंतर्राष्ट्रीय जगत में उथल पुथल से सोना प्रभावित होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.