भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं और महल जैसा लुक; जानें खासियत

0

नई दिल्ली, Amazing Facts | आज हम आपको भोपाल के हबीबगंज उपनगर में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी देने वाले है. यह देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय जैसे की एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है. खासकर यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए ही इसे डिजाइन किया गया है.

भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन

हम हबीबगंज उपनगर स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इस स्टेशन पर आपको कई सारी प्रीमियम ट्रेन जैसे की राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, आदि दौड़ लगाती हुई दिखाई दे जाएगी. इसे पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है. इस स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए भी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

इस स्टेशन पर गाड़ियों के लिए भी कवर्ड पार्किंग बनाई गई है, जिससे कि आने- जाने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होती. इस प्राइवेट स्टेशन पर वाइब्रेट रिटेल क्षेत्र भी मिलने वाला है.

किसी महल से कम नहीं है कम

यहां पर आपको अलग तरह की कई सारी दुकान, ऑफिस और फेमस स्टोर भी मिल जाएंगे. साथ ही यात्रियों को खरीदारी करने के लिए भी कई सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं. रानी कमलापति स्टेशन की बनावट किसी भी आलीशान महल से कम नहीं होने वाली. इसमें आपको कई सारी बेहतरीन सुविधाएं भी मिलने वाली है, यहां पर साफ- सुविधाओ का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

इस स्टेशन का नाम गोंड राजवंश की आखिरी रानी कमलावती के नाम पर रखा गया है. यह अपनी दृढ़ता और सुंदरता के लिए काफी फेमस थी. इस स्टेशन पर यात्रियों को अलग- अलग ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन के बीच आसानी से बदलाव का ऑप्शन भी मिलने वाला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.