‘शुक्र है! बच गया… नहीं तो राजा की जगह मैं होता’… किसी और से होने वाली थी सोनम की शादी, पंडित के कहने पर घरवालों ने तोड़ा रिश्ता

0

 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का नाम सामने आने के बाद अब उसके अतीत से जुड़ी नई बातें उजागर हो रही हैं। धार जिले के बिजनेसमैन मयंक रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम से पहले उसका रिश्ता तय हुआ था। मयंक ने बताया कि उनके और सोनम के बीच 25 गुण मिले थे और शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं।

मयंक के मुताबिक यह रिश्ता उनके मामा की सिफारिश पर हुआ था। दोनों परिवार आपस में मिल चुके थे और कुंडली मिलान के बाद सब कुछ तय लग रहा था। लेकिन तभी परिवार ने ज्योतिष से परामर्श लिया और कहानी ने मोड़ ले लिया।

ज्योतिषाचार्य की चेतावनी से टूटा रिश्ता

मयंक रघुवंशी ने बताया कि शादी से पहले उनके परिवार ने सोनम की कुंडली एक ज्योतिषाचार्य को दिखाई। उस ज्योतिषाचार्य ने कहा कि यह रिश्ता अनिष्टकारी होगा और इसमें मयंक के लिए खतरा हो सकता है। साथ ही पूरे परिवार को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह सुनकर परिवार हिल गया और उन्होंने रिश्ते से हाथ पीछे खींच लिया।

कुछ समय बाद सोनम की शादी राजा रघुवंशी से तय हुई और वही युवक अब एक दिल दहला देने वाली साजिश का शिकार हो गया।

भगवान का शुक्र है, मैं बच गया

राजा रघुवंशी की हत्या की खबर सुनकर मयंक स्तब्ध रह गया। उसने मीडिया से बातचीत में कहा, “भगवान और ज्योतिषाचार्य का शुक्र है कि मैं बच गया। नहीं तो आज राजा की जगह मेरी लाश होती।”

मयंक ने यह भी कहा कि वह राजा के परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.