हरियाणा के 3 जिलों में बनेगी नई जेल, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
चंडीगढ़ | हरियाणा के 3 जिलों पंचकूला, फतेहाबाद और चरखी दादरी में नई जेलों का निर्माण किया जाएगा. इन जेलों के निर्माण को लेकर जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के प्रस्ताव को सीएम नायब सैनी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इन जेलों के निर्माण कार्य के लिए 284 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.
इन जगहों पर होगा निर्माण
जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि पंचकूला के जलोली, फतेहाबाद के बीघड़ और चरखी दादरी जिले के गांव भैरवी में नई जेलों का निर्माण किया जाएगा. हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से इन जेलों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य में इन जेलों के बनने से करीब 4 हजार कैदियों को रखने की क्षमता बढ़ेगी.
जेल मंत्री ने दी जानकारी
डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि पंचकूला के गांव जलोली में 31 एकड़ जमीन पर बनने वाली जेल में 954 कैदियों को रखने की क्षमता होगी. यहां पुरुष कैदियों के लिए 4 और महिला कैदियों के लिए एक बैरक बनाई जाएगी. इसके अलावा 30 बेड के अस्पताल की सुविधा मिलेगी.
फतेहाबाद के बीघड़ गांव में 45 एकड़ जमीन पर बनने वाली जेल में प्रशासनिक भवन के अलावा पुरुष कैदियों के लिए 12 बैरक और महिला कैदियों के लिए एक बैरक बनाई जाएगी. इसके अलावा, 30 बेड के अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसी तरह चरखी दादरी जिले के गांव भैरवी में 58 एकड़ जमीन पर बनने वाली जेल में प्रशासनिक खंड, पुरूष कैदियों के लिए सात बैरक और महिला कैदियों के लिए एक बैरक की सुविधा समेत 30 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.