गुड़गांव रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम, फटाफट जानें क्या होगी नई पहचान

0

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बहुत जल्द ही गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जितना जल्दी हो सके, इस बारे में कार्यवाही शुरू करें.

पूर्व CM ने बदला था नाम

सांस्कृतिक पहचान का हवाला देते हुए साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखने की घोषणा की थी. कुछ ही दिनों बाद केंद्र सरकार ने इसपर अपनी मुहर लगा दी थी. उसी समय जिले के लोगों ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम भी गुरुग्राम रखने की आवाज उठाई थी.

लोगों का कहना था कि यदि जिले के साथ- साथ स्टेशन का नाम भी बदल दिया जाता तो अब तक देश के कोने- कोने में रह रहे लोगों को गुड़गांव की जगह गुरुग्राम नाम हो गया है, पता चल गया होता. जिले की जनता का कहना है कि गुड़गांव रेलवे स्टेशन से कई राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन होता है. ऐसे में यदि तभी नाम बदला गया होता तो इससे जगह के नाम का प्रचार तेजी से होता.

रेलमंत्री के सामने उठाई मांग

मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव IMT मानेसर के मारुति सुजुकी प्लांट में बनाए गए गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ करने पहुंचे थे, जहां सीएम नायब सैनी सहित गुरुग्राम से बीजेपी विधायक मुकेश शर्मा ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का जिक्र उठाया.

इसपर रेलमंत्री ने पलभर की भी देरी नहीं करते हुए मौके पर मौजूद रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए. रेलवे महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने कहा कि अगले सप्ताह से नाम बदलने की कार्यवाही शुरू करा दी जाएगी और जल्द ही गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नाम गुरुग्राम कर दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.