योग और संगीत का संगम: नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मना 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, गायत्री मंत्र के साथ योगाभ्यास

0


वाराणसी। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय और प्रभारी समन्वयक असीम कुमार घोषाल की उपस्थिति में हुआ।

vns

योग सत्र का नेतृत्व खेलकूद शिक्षक आशीष सिंह और शिखा सोनकर ने किया। गायत्री मंत्र और ओम मंत्र के उच्चारण के साथ ताड़ासन, वृक्षासन और प्राणायाम जैसे अभ्यास कराए गए, जो शरीर को स्वस्थ और मन को ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक सिद्ध हुए। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और गणमान्य सदस्यों ने इन आसनों का अभ्यास कर शारीरिक-मानसिक संतुलन को बढ़ावा दिया। प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य देता है, बल्कि व्यक्तित्व को प्रभावी और संतुलित बनाता है। इसे जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है।”

vns

योग सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक माहौल बनाया। संगीत शिक्षिका सुश्री कोमल प्रजापति ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन जीता, जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वातावरण को संगीतमय बनाते हुए। डॉ. दिवाकर राय ने संगीत को जीवन का आधार बताते हुए कहा, “संगीत तनाव कम कर मानसिक संतुलन और व्यक्तित्व को सुदृढ़ करता है।” कार्यक्रम का समापन समन्वयक असीम कुमार घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन वीणा सिंह के कुशल निर्देशन में हुआ।








Leave A Reply

Your email address will not be published.