कछवा रोड से बाबतपुर के लिए ई-बस सेवा शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत
वाराणसी। कछवा रोड से बाबतपुर के लिए ई-बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। बस कछवा अंडरपास के पास से चलेगी, जो बाबतपुर तक जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलित होगी।
ई-बस सेवा का उद्घाटन सेवापुरी विधायक डॉ. सुनील पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी परशुराम पांडेय ने टिकट लेकर मिर्जामुराद तक बस में सफर किया।
बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी है। लोगों ने कहा कि इससे न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी।