Sawan Special Train 2025 Schedule: सावन में बाबा धाम के लिए छत्तीसगढ़ और एमपी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

0


Sawan Special Train 2025 Schedule: सावन महीने में भगवान शिव के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ से बाबा बैद्यनाथ धाम (मधुपुर) जाने वालों के लिए विशेष सावन स्पेशल ट्रेन (Sawan Special Train) चलाई जा रही है। 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले श्रावणी मेले के दौरान लाखों शिवभक्त देवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया है।

गोंदिया-मधुपुर के बीच चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन

Sawan Special Train
Sawan Special Train

रेलवे ने 08855/08856 गाड़ी संख्या के तहत गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच विशेष ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोंदिया से हर शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 4 अगस्त तक रवाना होगी, जबकि मधुपुर से हर शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। कुल 8 फेरों में यह ट्रेन शिवभक्तों को बाबा धाम तक पहुंचाएगी।

शिवभक्ति के उत्सव में यात्रियों को सीधी सुविधा

हर साल सावन महीने में छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) जाते हैं। ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन (Sawan Special Train) से न सिर्फ यात्रा में आसानी होगी, बल्कि भीड़भाड़ भी कम होगी। गोंदिया से चलने वाली इस ट्रेन में बिलासपुर, रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, बोकारो जैसे स्टेशनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार होंगे।

मध्यप्रदेश को भी रेलवे की विशेष सौगात

सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को भी रेलवे ने राहत दी है। सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त 13 फेरे चलाए जाएंगे। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। रानी कमलापति, बीना और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली इस ट्रेन से उत्तर और पश्चिम भारत के शिवभक्तों को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:   Bilaspur-Raigarh University Admission: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ये है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

रेलवे की योजना से श्रद्धालुओं को होगा फायदा

श्रावणी मेला के दौरान हर साल यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है। ऐसे में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाना न केवल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करता है, बल्कि भीड़ नियंत्रित कर ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मदद करता है। गोंदिया-मधुपुर और सूबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेनें इसी दिशा में बड़ा कदम हैं।

ये भी पढ़ें:   Rewa-Bilaspur Express Extension: इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में होगा विस्तार! रायपुर या दुर्ग तक चलने की संभावना, जानें अपडेट 

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.