वाराणसी : फूलपुर पुलिस ने चंदौली के शातिर तस्कर को पकड़ा, कई जिलों में दर्ज हैं 10 मुकदमे

0


वाराणसी। फूलपुर थाने की पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह  के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए पशु तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जौनपुर-वाराणसी हाईवे स्थित रामपुर अंडरपास के पास से पकड़ा। वहीं वाहन में लादकर ले जाए जा रहे  7 गोवंश को मुक्त कराया। तस्कर के खिलाफ चंदौली और वाराणसी में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस ने वाहन चला रहे लवकुश गुप्ता निवासी रामपुर चमरही, थाना बबुरी, जनपद चंदौली को पकड़ा। पूछताछ में लवकुश गुप्ता ने बताया कि यह वाहन रामलखन गुप्ता, निवासी कटरिया, थाना अलीनगर, चंदौली का है, जिसका उपयोग वह अक्सर गो-तस्करी के लिए करता है। जलालपुर, जौनपुर से गोवंश लादकर वह उन्हें बिहार ले जा रहा था, जहां से उन्हें कंटेनर के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा जाना था। 

गिरफ्तार लवकुश गुप्ता पहले भी कई बार गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर जिलों के विभिन्न थानों में कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध, गिरोहबंदी, आबकारी अधिनियम और हत्या के प्रयास तक के मामले शामिल हैं।








Leave A Reply

Your email address will not be published.