CG Weather Update 26 June: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू, रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में अगले 5 दिन के लिए अलर्ट जारी
CG Weather Update 26 June – 30 June: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। प्रदेशभर में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।
उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर, नदी-नाले उफान पर
मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर जैसे इलाकों में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
राजधानी रायपुर समेत पांच संभागों में भारी वर्षा की चेतावनी
IMD के अनुसार, 26 जून से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों में मध्यम से भारी वर्षा (CG Weather Update) की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर राजधानी रायपुर में अगले कुछ दिनों तक लगातार वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें: CG Transfer Policy: छत्तीसगढ़ कर्मचारियों को बड़ी राहत, तबादला आदेश अपलोड करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 30 जून तक मिलेगा मौका
चक्रवात और द्रोणिका का दबाव बना रहा है भारी बारिश का कारण
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और मध्य भारत में सक्रिय द्रोणिका (ट्रफ लाइन) की वजह से छत्तीसगढ़ में यह भारी वर्षा हो रही है। इस प्रणाली के कारण नमी से लदी हवाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश करा रही हैं।
चूंकि अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने को कहा है। नदियों, पुल-पुलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Update: रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।