“‘बिरयानी और भगवान का क्या कनेक्शन?’ बीजेपी विधायक के बयान से मचा सियासी तूफान!”

0

 

जयपुर। हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना बना एक वेज बिरयानी का ठेला, जिस पर ‘जय श्री श्याम’ लिखा हुआ था और बाबा श्याम की तस्वीर भी लगी थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने स्टॉल संचालक को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि धर्म और व्यवसाय को अलग रखने की नसीहत भी दी।

भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बालमुकुंद आचार्य स्टॉल संचालक से कहते हैं कि ‘मुगलिया फूड है ये। ये सनातन के देवता श्याम, इनका नाम यहां लिखना चाहिए क्या? इनकी तस्वीर यहां लगानी चाहिए क्या? आपको बिरयानी बेचनी है, बेचो। लेकिन भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो। उन्होंने आगे कहा कि अगर आज ‘श्याम बिरयानी’ लिखा जा रहा है, तो आगे चलकर ‘श्याम चिकन’ भी लिखा जाएगा, जो पूरी तरह अनुचित है।

धर्म का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं
विधायक ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि ‘आज सड़क किनारे एक फूड स्टॉल देखा, जिसका नाम हमारे पूज्य बाबा श्याम के नाम पर रखा गया था और उस पर भगवान की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह देखकर मन अत्यंत आहत हुआ। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यापार करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन धर्म का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.