वाराणसी : पति से झगड़े के बाद महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

0


वाराणसी। शिवपुर रेलवे स्टेशन के समीप महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की मानें तो घटना से पहले महिला अपने पति से फोन पर जोर-जोर से बहस कर रही थी। उसके बाद आत्मघाती कदम उठाया। 

मूल रूप से धीना थाना (चंदौली) के गोरखा गांव की निवासी मंजू यादव पिछले 15 दिनों से शिवपुर के भरलाई क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन रेखा के घर रह रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आत्महत्या से ठीक पहले मंजू मोबाइल फोन पर किसी से तीखी बहस कर रही थी। उसने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रखा और तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, मंजू की शादी पांच वर्ष पूर्व कृष्णा यादव से हुई थी, जो दिल्ली में काम करता है। लेकिन शराब की लत और आपसी विवाद के चलते मंजू एक माह पहले अपने मायके गंभीरपुर (आजमगढ़) चली गई थी। कुछ दिन पूर्व वह शिवपुर में बहन के पास आ गई थी। शनिवार को उसके पति का फोन आया, और दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई और यह दुखद घटना घटित हुई।

मंजू दो माह की गर्भवती थी और एक ढाई साल के बेटे की मां थी। वह पांच बहनों और एक भाई में चौथे नंबर पर थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पिता व पति को सूचना दी।








Leave A Reply

Your email address will not be published.