महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं उज्जैन, जान लें कहां मिलता है फ्री खाना

0


उज्जैन को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए तो जाना ही जाता है, इसके अलावा भी यहां पर काल भैरव मंदिर से लेकर रामघाट, इस्कॉन टेम्पल, भर्तृहरि गुफा से लेकर नवग्रह त्रिवेणी मंदिर तक बहुत कुछ है जो आपकी आध्यात्मिक यात्रा और भी यादगार बना देगा. यहां पर आप आने-जाने का टाइम छोड़कर आपको कम से कम 3 दिन की ट्रिप तो बनानी ही चाहिए. उज्जैन में वैसे तो लोकल फूड भी काफी आसानी से मिल जाता है और किफायती दामों पर मिल जाता है, लेकिन फिर भी अगर आपका यहां पर 3 से 4 दिन ठहरने का प्लान हो तो कुछ ऐसी जगहों के बारे में जान लेना चाहिए, जहां पर भक्तों को बिल्कुल मुफ्त भोजन करवाया जाता है.

Ujjain Mahakal Darshan: अन्नक्षेत्र में भोजन कराने वालों को निशुल्क भस्म  आरती दर्शन… बाहर से आने वाले ऐसे दानदाताओं के लिए फ्री स्टे - Ujjain  Mahakal Darshan Free Bhasma Aarti Darshan for those who provide food in  Annakshetra Free accommodation for ...
ट्रिप की बात हो तो सबसे ज्यादा चिंता बजट को लेकर होती है. ज्यादातर डेस्टिनेशन पर पहुंचने का किराया उतना ज्यादा महंगा नहीं होता है, जितना कि खर्च ठहरने और खाने पर करना पड़ता है. आध्यात्मिक जगहों की सबसे अच्छी बात यही होती है कि खाने की चिंता नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि कई ऐसी रसोई और आश्रम होते हैं जो यहां आने वाले लोगों की सेवा करते हैं. चलिए जान लेते हैं उज्जैन में खाने की फ्री जगह कौन-कौन सी हैं.

महाकालेश्वर मंदिर का अन्नक्षेत्र
अगर आप बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं तो आपको महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में ही भोजन मिल जाएगा. यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. आपको अन्नक्षेत्र में कुर्सी-टेबल पर बैठाकर आराम से भोजन करवाया जाता है और ये पूरी जगह एयरकंडीशन है, जिससे खाना खाते वक्त किसी तरह की असुविधा भी नहीं होती है और यहां पर आपकी खाने के लिए मुश्किल भी नहीं होगी, क्योंकि लोग खाना परोसने आपके पास आते हैं.

कितनी है अन्नक्षेत्र का टाइमिंग
ये अन्नक्षेत्र मंदिर की कमेटी द्वारा ही संचालित किया जाता है, यहां पर आप दोपहर का लंच करने से लेकर डिनर भी कर सकते हैं, क्योंकि 12 बजे से रात 9 बजे तक भोजन करवाया जाता है. इसके लिए आपको बस जाकर टोकन लेना होता है.

Annakshetra Of Shri Mahakaleshwar Temple 30 Thousand Devotees Took Food  Prasad In The Month Of Shravan. - Madhya Pradesh News - Ujjain News:महाकाल  मंदिर के अन्नक्षेत्र में 30 हजार भक्तों ने किया
दीनदयाल किचन सेंटर्स
महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र के अलावा आप दीनदयाल रसोई केंद्र जा सकते हैं, जहां पर फ्री नहीं, लेकिन बहुत ही कम दामों पर खाना खिलाया जाता है. यहां पर शुरुआत में 10 रुपये थाली मिलती थी, जिसे बाद में कम करके 5 रुपये कर दिया गया. यहां पर सुबह 10 से शाम 3 बजे तक आप खाना खाने जा सकते हैं. अन्नक्षेत्र से दीनदयाल रसोई की तरफ से जो प्रसादी वितरित होती है वह बिल्कुल निशुल्क रहती है.








Leave A Reply

Your email address will not be published.