हरियाणा के जुलाना गांव के अमन शर्मा का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन, गांव लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
जींद | हरियाणा के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव निवासी अमन शर्मा का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. गांव पहुंचने पर अमन का परशुराम धर्मशाला में भव्य स्वागत किया गया.
बचपन का सपना पूरा
इस दौरान ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने सम्मान समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर तिलक राम शर्मा ने बताया कि उनके बेटे का बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना था, जो आज पूरा हो गया है. बता दें कि अमन के पिता तिलक राम शर्मा सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी हैं.
अन्य युवाओं को भी लेनी चाहिए प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अमन जैसे युवाओं से बाकी युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर सभी को अपने माता- पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से जीवन में लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया.
इस मौके पर रोहतास शर्मा, त्रिलोकी राम शास्त्री, संजीत कौशिक, सतपाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने अमन को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.