22 जून को राशि परिवर्तन करेंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा आकस्मिक धन लाभ
ज्योतिष | वाणी और व्यापार के कारक के नाम से जाने जाने वाले बुध ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करने वाले हैं. बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है, परंतु इस दौरान तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. 22 जून को बुध ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि पर चंद्रमा का प्रभाव है.
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वह अर्थव्यवस्था, व्यापार, वाणी और गणित के कारक ग्रह माने जाते हैं. बुध के चाल में बदलाव से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज हम आपको उन्ही 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
22 जून से शुरू होगा अच्छा समय
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन काफी अच्छा साबित होगा. बुध ग्रह आपकी राशि के 11वें स्थान पर भ्रमण करेंगे. ऐसे में आपको कई स्रोतों से धन प्राप्त हो सकता है, इस दौरान करियर में भी आपको शानदार अवसर प्राप्त होंगे. शेयर बाजार- सट्टा और लॉटरी से आपको लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी अच्छा रहेगा. बुध ग्रह आपकी राशि के कर्म भाव में विराजमान रहने वाले है. इस दौरान आपकी कई अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है. दोस्तों से भी आपको सहयोग मिलने वाला है, नए व्यवसायिक संबंध स्थापित होंगे. इस दौरान पिता का भरपूर सहयोग मिलने वाला है.
मिथुन राशि: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी होकर धन भाव में विराजमान होंगे, ऐसे में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे. आर्थिक योजनाएं सफल होती हुई दिखाई दे रही है, रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आप अपनी वाणी के प्रभाव से कई बड़े-बड़े काम करने वाले हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है