पुलिस छापेमारी में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
वारिसलीगंज पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर नगर क्षेत्र के प्रभु नगर मुसहरी में छापेमारी कर 34 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।इस बाबत एस आई जयप्रकाश कुमार के आवेदन पर दर्ज मामले में कहा गया है कि बीते दिन मिली सूचना पर जब छापेमारी करने पुलिस पहुंची।तब दो शराब कारोबारी भागने लगा।जिसे खदेड़ कर पकडा गया।मौके पर से पास के झाड़ी में छुपा कर रखा गया करीब 34 लीटर देशी शराब को भी जब्त किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः जगदीश मांझी तथा मनोज मांझी बताया गया।दोनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों को रविवार को व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है।