वाराणसी: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सावन में लगेंगे 20 हजार पेड़, महापौर ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक

0


वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम सभागार में डूडा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आगामी सावन माह में 20 हजार पेड़ लगाने की तैयारियों को लेकर बैठक की।

वाराणसी: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सावन में लगेंगे 20 हजार पेड़, महापौर ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक

बैठक में सभी महिलाओं को एक प्रारूप प्रदान किया गया, जिसमें लगाए जाने वाले पेड़ों का विवरण दर्ज किया जाएगा। महापौर ने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे 20-20 स्थानों को पेड़ लगाने के लिए चिन्हित करें। नगर निगम इन स्थानों पर निःशुल्क पेड़, ट्रीगार्ड, और गड्ढों की खुदाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा। महिलाओं को मातृशक्ति के रूप में इन पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वाराणसी: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सावन में लगेंगे 20 हजार पेड़, महापौर ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक

महापौर ने बताया कि वाराणसी के सघन क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विधानसभावार शिवपुर, सूजाबाद, डोमरी, ककरमत्ता, लहरतारा, रामनगर, और आदि नवविस्तारित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने के लिए स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

वाराणसी: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सावन में लगेंगे 20 हजार पेड़, महापौर ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए सभी को एक किट प्रदान की जाएगी, जिसमें हैण्डग्लव्स, एप्रन आदि शामिल होंगे। उन्होंने महिलाओं से इस अभियान को मातृशक्ति की शक्ति के रूप में सफल बनाने की अपील की।








Leave A Reply

Your email address will not be published.