पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने खाली नहीं किया बंगला, SC ने केंद्र को लिखा पत्र; अब तक 4 जजों को नहीं मिल सका सरकारी बंगला
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस को मिलाकर 33 जज हैं. लेकिन इनमें से 4 जजों को अभी तक सरकारी बंगला नहीं मिला है. सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से केंद्र को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ तय समय से ज्यादा दिन बंगले में रह रहे हैं.
Former CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूण ने रिटायर होने के बाद भी अभी तक सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. वे तय सीमा से ज्यादा समय से अपने सरकारी बंगले में रह रहे हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में सुप्रीम कोर्ट एडिमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही बंगले को खाली करवाया जाए. चंद्रचूड़ नवंबर 2024 में रिटायर हुए थे, लेकिन अब तक 5, कृष्ण मेनन मार्ग बंगले में ही रहे हैं. यह बंगला भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का आधिकारिक आवास है.
टाइप-सात बंगले में 6 महीने तक रहने का है नियम
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस को मिलाकर 33 जज हैं. लेकिन इनमें से 4 जजों को अभी तक सरकारी बंगला नहीं मिला है. सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से केंद्र को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ तय समय से ज्यादा दिन बंगले में रह रहे हैं. नियम के मुताबिक रिटायर होने के बाद पूर्व CJI छह महीने तक टाइप-सात बंगले में रह सकते हैं. लेकिन डीवाई चंद्रचूड़ लगभग 8 महीने से टाइप 8 बंगले में रह रहे हैं.
चंद्रचूड़ ने पारिवारिक कारणों को बताया वजह
वहीं रिटायरमेंट के बाद तय सीमा से ज्यादा समय तक रहने के लिए पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने पारिवारिक कारणों को वजह बताई है. उन्होंने बताया कि उनकी 2 के बेटियां हैं और उनके रहने के लिए सही घर नहीं मिल रहा है. एक दूसरे सरकारी बंगले की मरम्मत चल रही है. जल्द ही उसमें परिवार शिफ्ट हो जाएगा.