सपने में दिखे ये 5 अनोखी चीज़ें, तो 3 दिन के अंदर मिलेगा बड़ा शुभ समाचार… नंबर 4 सुनकर आपका दिल बैठ जाएगा!

0

 

New Delhi : सावन का महीन शुरू हो चुका है और इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाए है | ऐसा माना जाता है की भगवान् शिव की पूजा करने से हमारे मन की मुराद पूरी हो जाती है | धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शिव जी जुड़ी कुछ चीजें हैं. जिनका सपने में दर्शन होना बेहद ही शुभ माना जाता है. यदि सावन सावन माह में भगवान शिव से जुड़ी ये चीजें किसी को सपने में दिखाई दे समझ जाएं. उसके ऊपर भगवान शिव की कृपा होने वाली है.

ये चीजें सपने में देखना माना जाता है शुभ
1– स्वप्न शास्त्र के अनुसार शिवलिंग का स्वप्न देखना शिव भक्ति का विशेष फल माना जाता है. सपने में शिवलिंग को देखना स्वयं भोलेनाथ को देखने के समान है. ऐसा सपना देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. यदि किसी कन्या को सपने में शिवलिंग दिखाई तो इसका मतलब शीघ्र ही आपका विवाह होने वाला है.

2– स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नंदी को शिव का गण और वाहन माना जाता है. अगर सावन के महीने में सपने में बैल दिख जाए तो समझ जाइए कि शिव जी आपसे प्रसन्न हैं.सपने में नंदी को देखना इस बात का संकेत है. आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है.

3– स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में यदि सपने में डमरू दिखाई दें. इसे भी बहुत शुभ माना जाता है. ये आपके जीवन में स्थिरता आने का संकेत है. इसका अर्थ होता है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि हो सकता है.

4– स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सावन के महीने में किसी व्यक्ति के सपने में नाग देवता दिख जाएं, तो इसे भी काफी शुभ माना जाता है.नाग देवता का सपने में आना धन वृद्धि का संकेत होता है.

5– त्रिशूल को रज, तम और सत गुण का प्रतीक माना जाता है. इन्हीं को जोड़कर त्रिशूल बनाया गया है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारण माना जाता है. सपने में त्रिशूल का दिखना इस बात का संकेत देता है. आपको जल्द ही कष्टों से छुटकारा मिलने वाला है.

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.