Purnia Crime News: हत्याओं की हैवानियत! एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, जिंदा जलाया

0

पूर्णिया, अंधविश्वास ने फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में रविवार की रात ‘डायन’ के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया, और फिर उनके शवों को तेल छिड़ककर जला दिया गया।

Bullet Summary: एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, जिंदा जलाया

पूर्णिया के टेटगामा गांव में डायन के आरोप में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या। शवों को तेल छिड़ककर जलाया गया, अब तक चार शव बरामदबच्ची की गवाही से खुला घटनाक्रम, पुलिस जांच शुरूFSL और डॉग स्क्वाड मौके परदो आरोपी हिरासत में, बाकी की धड़पकड़ जारीअंधविश्वास ने फिर ली 5 मासूमों की जान

रात के सन्नाटे में हुई क्रूर हत्या, पूरा गांव बना गवाह

मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। आरोप है कि गांव के लोगों ने बाबूलाल उरांव की पत्नी को ‘डायन’ बताकर टारगेट किया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर मार डाला गया। हत्या के बाद शवों को तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया।

बेटी की गवाही से खुला हत्या का राज, नानी के घर पहुंच कर बताई पूरी घटना

बाबूलाल उरांव की नाबालिग बेटी किसी तरह बच निकली और अपनी नानी के घर जाकर पूरी कहानी सुनाई। बच्ची की गवाही ने प्रशासन को झकझोर दिया। उसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: डॉग स्क्वाड और FSL टीम जांच में जुटी

डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक साइंस टीम (FSL) को घटनास्थल पर बुलाया गया। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, एक की तलाश जारी है। चार मुख्य आरोपियों की पहचान की गई है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है, जबकि बाकी की तलाश में स्पेशल टीम लगाई गई है।

पूरा गांव शक के घेरे में, रिश्तेदार ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के रिश्तेदार ने दावा किया है कि पूरे गांव ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना में सामूहिक हिंसा की आशंका जताई जा रही है। गांव में सन्नाटा और डर का माहौल है।

बिहार में अंधविश्वास से हत्याओं का सिलसिला जारी

यह पहली बार नहीं जब डायन बताकर किसी की हत्या की गई हो। बिहार के कई जिलों में अब भी डायन प्रथा, तांत्रिक अंधविश्वास और जादू-टोना के नाम पर सामूहिक हिंसा होती है। महिलाएं इसका सबसे बड़ा शिकार होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.