Gold Rate Hike : 6 महीने में 20 हजार उछले सोने के भाव, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

0

 

News – (Gold Price Hike)। सोने के साथ चांदी के भाव भी पिछले कई दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बेशक निवेशकों को फायदा हुआ है, लेकिन आम ग्राहकों के पसीने छूट रहे हैं। अगर 6 महीनों में सोने के दामों (gold price 7 july) में हुई बढ़ौतरी को देखें तो यह चौंकाने वाली तेजी कही जाएगी। 

सोने के रेट कभी कबार ही थोड़े कम हुए हैं लेकिन जब बढ़े हैं तो गिरावट से कई गुणा ज्यादा होकर बढ़े हैं। यही कारण है कि औसत रूप से हर माह सोने के दाम (gold rate update) हाई ही मिलते हैं। इस दौरान सोने ने लोगों को अच्छा खासा रिटर्न भी दिया है।

सप्ताह के पहले दिन आया उतार चढ़ाव-

आज सोमवार को सराफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोना-चांदी के भाव (Gold-Silver Price today) काफी बदल गए हैं। सोना 300 रुपये प्रति तोला और चांदी (silver rate today) 550 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सस्ती हुई है। यह गिरावट पिछले सप्ताह की तुलना में काफी अधिक रही है, लेकिन छह माह में इनके दाम बढ़े हैं।

24 कैरेट सोने का ताजा भाव –

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 96 हजार 740 रुपए प्रति तोला और चांदी का रेट (chandi ka bhav) 1 लाख 7 हजार 25 रुपये हो गया है। पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोना 97786 रुपए तोला व चांदी का रेट 107748 रुपए प्रति किलो था।  अब सोना चांदी (sona chandi ka bhav) में तगड़ी गिरावट आई है।

कैटेगरी वाइज सोने के दाम-
24 कैरेट    96740 रुपये तोला
23 कैरेट    96350 रुपये तोला
22 कैरेट    88611 रुपये तोला
18 कैरेट    72553 रुपये तोला

इस साल में इतने बढ़े सोना चांदी के रेट –

इस साल की शुरुआत से ही सोना (gold rate hike) तेजी से ट्रेंड कर रहा है। जनवरी से लेकर अब तक 6 महीने में ही सोने में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से  20,000 रुपए का तगड़ा उछाल आया है। 1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव (sone ka aaj ka bhav) 76,162 रुपए प्रति तोला था। 1 जनवरी को चांदी का भाव 86,017 रुपए किलो था यानी चांदी (chandi ka rate) प्रति किलो पर 21,000 रुपए तक महंगी हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.