विराट के बाद कौन? माइकल वॉन ने बताया भारत की टेस्ट बादशाहत संभालने वाली नई तिकड़ी का नाम

0

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि विराट कोहली के बाद अब भारत की टेस्ट क्रिकेट की उम्मीदें सिर्फ किसी एक खिलाड़ी पर टिकी नहीं रहेंगी। पीटीआई से बात करते हुए वॉन ने कहा कि कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन अब आगे बढ़ने के लिए नए खिलाड़ियों को मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे एक समय पर कोहली ने अकेले टीम को संभाला था, अब वैसा ही काम पूरी नई पीढ़ी को मिलकर करना होगा।

माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि भारत की अगली महान तिकड़ी विश्व क्रिकेट पर राज कर सकती है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने भारत की शुरुआती टेस्ट सफलताओं पर जल्दी जश्न मनाने से सावधान किया है। उन्होंने कहा कि असली महानता तब होती है जब कोई टीम लंबे समय तक टॉप पर बनी रहती है। वॉन ने तीन भारतीय खिलाड़ियों शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवालको भारत की टेस्ट टीम के भविष्य के लिए सबसे अहम बताया। उनके अनुसार, इन खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट के अगले दौर को आकार देने की काबिलियत और सोच है।

वॉन ने बताया कि कोहली सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि उन्होंने टीम में जोश, रणनीतिक समझ और नेतृत्व की मिसाल कायम की। उन्होंने भारत को लंबे समय तक टेस्ट में नंबर 1 बनाए रखा। अगर गिल, पंत और जायसवाल मिलकर भी उस स्तर तक पहुंच जाते हैं, तो वे देश के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

वॉन ने कहा, “अब गिल, जायसवाल और पंत को वैसा ही नेतृत्व दिखाना होगा जैसा कोहली ने किया था। मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी खेल को सही तरीके से समझते हैं और उनके पास आने वाले सालों में कोहली जैसी विरासत छोड़ने का शानदार मौका है। अगर वे टीम में कोहली जैसी ऊर्जा और नंबर 1 बनने की स्थिरता ला पाए, तो यह बड़ी बात होगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.