वाराणसी : हज पर जाने वाले इस डेट तक करें आवेदन, तिथियां घोषित
वाराणसी। हजयात्रा 2026 के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। जायरीन 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार हजयात्रा की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी।
जिन जायरीनों का पासपोर्ट अगले साल 31 दिसंबरतक वैध है, उन्हें नया पासपोर्ट बनवाना होगा। समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद और महासचिव अदनान खान ने बताया कि आवेदन फार्म भरने के लिए केंद्र खोले गए हैं।